शादीशुदा जिंदगी में तलाक किसी गतिरोधक की तरह होता है। खुशहाल जिंदगी में खुशियों की गति रोक देने वाला गतिरोधक ” तलाक ” अक्सर तकलीफदेय होता है, मगर यही तलाक जब आपको दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दे तो ! चौक गए ?
हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे तलाक की कहानी के बारे में जिसे सुनकर दुःख काम आश्चर्य और ईर्ष्या ज़्यादा होगी।
बीते दिनों चीन में एक तलाक हुआ है डयू वेइमिन और युआन लिपिंग के बीच में जिसे एशिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक घोषित कर दिया गया है। ४९ वर्षीय युआन लिपिंग तलाक के बाद दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गयी है । युआन लिपिंग को मुआवजे के तौर पर कुल २४००० करोड़ रूपये मिले हैं।
जानें कैसे युआन लिपिंग बनी अरबपति
दरअसल, चीन की एक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ‘ शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स ‘ कंपनी के चेयरमैन डयू वेइमिन का उनके पत्नी से तलाक हुआ। मुआवज़े के तौर पर उसे युआन लिपिंग को कंपनी के 161.3 करोड़ के शेयर देने पड़े। शेयर के ट्रांसफर होने के बाद 49 साल की युआन लिपिंग दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गईं।
सोमवार को शेयर बाजार बंद होने पर इन शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर यानी 24,000 करोड़ रुपये थी। तलाकशुदा पति ड्यू की कुल संपत्ति अब घटकर लगभग 3.1 अरब डॉलर यानी 23,250 करोड़ रुपये हो गई है।