आज राष्ट्रीय पर्यावरण संघ के द्वारा आयोजित ज़ूम बैठक में पर्यावरण विज्ञान विषय के साथ सरकारी क्षेत्रों में हो रहे अन्याय पर चर्चा हुई, जिसमें ताइवान, कनाडा, देहरादून, बिहार, उत्तराखंड, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिसा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों के विभन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरण विज्ञानी शामिल हुए। इस बैठक में ये निश्चित हुआ कि आने वाले 📣 #विश्वपर्यावरणदिवस 🌳के दिन सुबह 11 बजे से #ट्विटर पर सभी नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए #SaveEVS के साथ ट्वीट कर के सरकार का ध्यान पर्यावरण विज्ञान विषय के संरक्षण पर आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा।
सभी जुड़ें अपनी धरती के लिए
सभी जुड़ें अपने पर्यावरण के लिए..
Join On Twitter @DearTeamNEO
On 5th June 2020