गैर प्रांतीय मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजने के लिए “घर भेजो” मुहिम शुरू करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने फिर एक बार जरुरतमंदो के प्रति सेवाभाव दर्शाते नजर आये । जैसा कि आप सभी जानते है सोनू सूद अब तक हजारों मजदूरों को उनके राज्य भेज चुके हैं। कोरोना संकटकाल में जिस तरह सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, वो काबिल-ए-तरीफ है।
ट्वीट या मैसेज के जरिये मदद मांगने वालो को तुरंत मदद पहुँचाने अभिनेता सोनू सूद ने हर किसी का दिल जीत लिया है। रील लाइफ में हज़ारों हीरो देखे हैं पर असल जिंदगी में जो सोनू सूद ने किया है, लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो का टाइटल दे रहे हैं। बॉलीवुड के कलाकारों ने, खिलाडियों ने और आम जनता ने भी सोनू सूद की काफी प्रशंसा की है और उनके कार्य को खूब सराहा है।
माहौल अब यह बन चुका है कि अब आम लोग भी टि्वटर पर सोनू सूद को टैग कर बेसहारा और जरुरतमंदो के लिए मदद मांग ले रहे हैं। सोनू सूद ने उनके टैग कर किये हुए हर निवेदन पर ना सिर्फ ध्यान दिया है बल्कि तुरंत उसपर एक्शन भी लिया है। ऐसे ही बांद्रा स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला को रोता देख एक लड़की ने सोनू सूद को वीडियो बना कर ट्वीट कर दिया। ट्वीट देखते ही उस बुजुर्ग महिला की मदद के लिए सोनू सूद तुरंत बांद्रा स्टेशन के लिए रवाना हो गए।
https://t.co/zDWB5EDWpd @SonuSood sir please have a look at this video of a lady who is thrown out by her son for whom she came from Delhi to Mumbai. PL Sir I’m requesting you drop her somewhere she can be safe, bcoz her son from Delhi doesn’t allow her to enter the home🙏😭😭
— Divya Gupta (@dg1994194) May 31, 2020
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल यह कहानी है 70 वर्षीय लीलावती केदारनाथ दुबे की। इस बुजुर्ग महिला का छोटा बेटा दिल्ली में रहता है और बड़ा बेटा मुम्बई में रहता है । बड़ा बेटा बीमार था इसलिए ही छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई की देखरेख के लिये अपनी माँ को मुंबई भेज दिया। लेकिन ज्यों ही बड़ा बेटा स्वस्थ हो गया उसने अपनी माँ को घर से निकाल दिया।
Today will be a special day for her ❤️🙏 https://t.co/qKExYavsB5
— sonu sood (@SonuSood) May 31, 2020
हालत से मजबूर माँ अब हर कीमत पर अपने छोटे बेटे के पास दिल्ली लौट जाना चाहती हैं। पर दिल्ली जाने के लिये कोई ट्रेन नहीं है अभी । वह महिला भीख मांग कर किसी तरह जी रही है और दिल्ली के ट्रेन का इंतजार कर रही है। इस पूरी बात की जानकारी जैसे ही सोनू सूद को हुई वे बांद्रा पहुंच गये और उस महिला का सहारा बन गये। बताया जा रहा है इस बुजुर्ग महिला के तीन बेटे और दो बेटी हैं।