राजस्थान लाॅकडाऊन का 13 दिन: आज नये 49 केस और आये। राज्य मे 10वी और 12वी की परीक्षाएं जून मे होगी। 31 मई के बाद भी रात मे कर्फ्यू जारी।
राज्य में संक्रमितों की संख्या 8414 पर पहुँची।
185 लोगो की गई जान। सबसे ज्यादा केस कोटा,चूरु,उदयपुर से है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात ये बडे एलान किये।परीक्षाओं का टाइम टेबल जल्द ही बताया जायेगा। शाम 7 से सुबह 7 बजे तक एमेरजेन्सी के इलावा सब कुछ बंद रहेगा। तीसरा निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की एडवाईज़री जारी की जाये।
भीलवाडा में कई रेल टिकटो के निरस्त होने की भी खबर है।