चीन ने धमकी दी है कि यदि ताईवान एकीकरण के लिए राज़ी नही हुआ तो हमला होगा।चीन के सेंट्रल मिलट्री के कमिशन के सदस्य ली झुओचेंग ने एलान किया है अगर ताईवान नही मानेगा तो उस पर आक्रमण होगा।वे चीन के सीनियर जनरल है।यदि एकीकरण के रास्ते खत्म हो जाते है तो मजबूरन यह कदम उठाना होगा।ताईवान मे काबू पाने के लिए यह विकल्प रिजर्व रख रहे है।कानून उन्हे यह अधिकार देता है कि यदि ताईवान ना माने तो उसके खिलाफ सैन्य कार्यवाही की जा सकती है।हाॅन्ग काॅन्ग पर नियंत्रण पाने के लिए नेश्नल सिक्योरिटी कानून लागू कर रहा है।
चीन ने ताईवान को दी युद्ध की धमकी | कहा अगर नही माना तो होगा युद्ध | पढ़ें पूरी खबर
