IMD के अनुसार चक्रवाती स्थिति बनने के कारण दक्षिण पश्चिम माॅनसून केरल मे एक जून को दस्तक दे सकता है।इससे पहले जारी मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि माॅनसून 5 जून को दक्षिण राज्य मे आ सकता है।
दिल्ली मे जून मे आयेगा माॅनसून।
राजस्थान मे सबसे अंत मे पहुँचेगा।
मई के अंत तक कई राज्यो में गर्मी से राहत की आशा के बादल दिख रहे हैं।जल्द ही पूरे भारत में माॅनसून अपना असर दिखाने वाला है।मौसम विभाग के अनुसार सर्वप्रथम केरल मे बरसात होगी।वही दिल्ली मे यह जून25 से 30 के बीच आएगा।बंगाल की खाडी पर चक्रवाती स्थिति बनने के कारण माॅनसून की प्रगति में मदद मिलने की संभावना है।इस वर्ष देश मे सामान्य बारिश की संभावना है।