भक्त के अधीन भगवान | मणिराम दास जी

एक कसाई था सदना। वह बहुत ईमानदार था, वो भगवान के नाम कीर्तन में मस्त रहता था। यहां तक की मांस को काटते-बेचते हुए भी वह भगवद्नाम गुनगुनाता रहता था।

एक दिन वह अपनी ही धुन में कहीं जा रहा था, कि उसके पैर से कोई पत्थर टकराया। वह रूक गया, उसने देखा एक काले रंग के गोल पत्थर से उसका पैर टकरा गया है। उसने वह पत्थर उठा लिया व जेब में रख लिया, यह सोच कर कि यह माँस तोलने के काम आयेगा।

वापिस आकर उसने वह पत्थर माँस के वजन को तोलने के काम में लगाया। कुछ ही दिनों में उसने समझ लिया कि यह पत्थर कोई साधारण नहीं है। जितना वजन उसको तोलना होता, पत्थर उतने वजन का ही हो जाता है।

धीरे-धीरे यह बात फैलने लगी कि सदना कसाई के पास वजन करने वाला पत्थर है, वह जितना चाहता है, पत्थर उतना ही तोल देता है। किसी को एक किलो मांस देना होता तो तराजू में उस पत्थर को एक तरफ डालने पर, दूसरी ओर एक किलो का मांस ही तुलता। अगर किसी को दो किलो चाहिए हो तो वह पत्थर दो किलो के भार जितना भारी हो जाता।

इस चमत्कार के कारण उसके यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। भीड़ जुटने के साथ ही सदना की दुकान की बिक्री बढ़ गई।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjoyNTM3LCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAyNTM3IC0g4KS44KSC4KSs4KS/4KSkIOCkquCkvuCkpOCljeCksOCkviDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KSX4KWN4KSw4KS44KS/4KSkIOCkueCliOCkgiDgpK/gpL4g4KSV4KSwIOCksOCkueClhyDgpLngpYjgpIIg4KSi4KWL4KSC4KSXIHwg4KSy4KWL4KSX4KWL4KSCIOCkqOClhyDgpLLgpJfgpL7gpK/gpL4g4KSG4KSw4KWL4KSqIHwg4KSq4KWd4KWHIOCkquClguCksOClgCDgpJbgpKzgpLAiLCJ1cmwiOiIiLCJpbWFnZV9pZCI6MjUzOCwiaW1hZ2VfdXJsIjoiaHR0cHM6Ly93d3cuZGVhcmZhY3RzLmNvbS93cC1jb250ZW50L3VwbG9hZHMvMjAyMC8wNS9TYW1iaXQtcGF0cmEtZmFrZS1uZXdzLnBuZyIsInRpdGxlIjoi4KS44KSC4KSs4KS/4KSkIOCkquCkvuCkpOCljeCksOCkviDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KSX4KWN4KSw4KS44KS/4KSkIOCkueCliOCkgiDgpK/gpL4g4KSV4KSwIOCksOCkueClhyDgpLngpYjgpIIg4KSi4KWL4KSC4KSXIHwg4KSy4KWL4KSX4KWL4KSCIOCkqOClhyDgpLLgpJfgpL7gpK/gpL4g4KSG4KSw4KWL4KSqIHwg4KSq4KWd4KWHIOCkquClguCksOClgCDgpJbgpKzgpLAiLCJzdW1tYXJ5Ijoi4KSt4KS+4KSw4KSk4KWA4KSvIOCknOCkqOCkpOCkviDgpKrgpL7gpLDgpY3gpJ/gpYAg4KSV4KWHIOCksOCkvuCkt+CljeCkn+CljeCksOClgOCkryDgpKrgpY3gpLDgpLXgpJXgpY3gpKTgpL4g4KS44KSC4KSs4KS/4KSkIOCkquCkvuCkpOCljeCksOCkviDgpJXgpYvgpIXgpLjgpY3gpKrgpKTgpL7gpLIg4KSu4KWH4KSCIOCkreCksOCljeCkpOClgCDgpJXgpLDgpL7gpK/gpL4g4KSX4KSv4KS+IOCkueCliOClpCDgpLLgpYvgpJfgpYsg4KSV4KS+IOCkruCkvuCkqOCkqOCkviDgpLngpYgg4KSV4KWAIOCkieCkqOCkruClhyDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KSV4KWHIOCksuCkleCljeCkt+CkoyDgpLngpYvgpKjgpYcg4KSV4KWAIOCkhuCktuCkguCkleCkviDgpLngpYjgpaQgWyZoZWxsaXA7XSIsInRlbXBsYXRlIjoidXNlX2RlZmF1bHRfZnJvbV9zZXR0aW5ncyJ9″]

बात एक शुद्ध ब्राह्मण तक भी पहुंची। हालांकि वह ऐसी अशुद्ध जगह पर नहीं जाना चाहता थे, जहां मांस कटता हो व बिकता हो। किन्तु चमत्कारिक पत्थर को देखने की उत्सुकता उसे सदना की दुकान तक खींच लाई ।

दूर से खड़ा वह सदना कसाई को मीट तोलते देखने लगा। उसने देखा कि कैसे वह पत्थर हर प्रकार के वजन को बराबर तोल रहा था। ध्यान से देखने पर उसके शरीर के रोंए खड़े हो गए। भीड़ के छटने के बाद ब्राह्मण सदना कसाई के पास गया।

ब्राह्मण को अपनी दुकान में आया देखकर सदना कसाई प्रसन्न भी हुआ और आश्चर्यचकित भी। बड़ी नम्रता से सदना ने ब्राह्मण को बैठने के लिए स्थान दिया और पूछा कि वह उनकी क्या सेवा कर सकता है!

ब्राह्मण बोला- “तुम्हारे इस चमत्कारिक पत्थर को देखने के लिए ही मैं तुम्हारी दुकान पर आया हूँ, या युँ कहें कि ये चमत्कारी पत्थर ही मुझे खींच कर तुम्हारी दुकान पर ले आया है।”

बातों ही बातों में उन्होंने सदना कसाई को बताया कि जिसे पत्थर समझ कर वो माँस तोल रहा है, वास्तव में वो शालीग्राम जी हैं, जोकि भगवान का स्वरूप होता है। शालीग्राम जी को इस तरह गले-कटे मांस के बीच में रखना व उनसे मांस तोलना बहुत बड़ा पाप है।

सदना बड़ी ही सरल प्रकृति का भक्त था। ब्राह्मण की बात सुनकर उसे लगा कि अनजाने में मैं तो बहुत पाप कर रहा हूं। अनुनय-विनय करके सदना ने वह शालिग्राम उन ब्राह्मण को दे दिया और कहा कि “आप तो ब्राह्मण हैं, अत: आप ही इनकी सेवा-परिचर्या करके इन्हें प्रसन्न करें। मेरे योग्य कुछ सेवा हो तो मुझे अवश्य बताएं।“

ब्राह्मण उस शालीग्राम शिला को बहुत सम्मान से घर ले आए। घर आकर उन्होंने श्रीशालीग्राम को स्नान करवाया, पँचामृत से अभिषेक किया व पूजा-अर्चना आरम्भ कर दी।

कुछ दिन ही बीते थे कि उन ब्राह्मण के स्वप्न में श्री शालीग्राम जी आए व कहा- हे ब्राह्मण! मैं तुम्हारी सेवाओं से प्रसन्न हूं, किन्तु तुम मुझे उसी कसाई के पास छोड़ आओ।

स्वप्न में ही ब्राह्मण ने कारण पूछा तो उत्तर मिला कि- तुम मेरी अर्चना-पूजा करते हो, मुझे अच्छा लगता है, परन्तु जो भक्त मेरे नाम का गुणगान – कीर्तन करते रहते हैं, उनको मैं अपने-आप को भी बेच देता हूँ। सदना तुम्हारी तरह मेरा अर्चन नहीं करता है परन्तु वह हर समय मेरा नाम गुनगुनाता रहता है जोकि मुझे अच्छा लगता है, इसलिए तो मैं उसके पास गया था।

ब्राह्मण अगले दिन ही, सदना कसाई के पास गया व उनको प्रणाम करके, सारी बात बताई व श्रीशालीग्रामजी को उन्हें सौंप दिया। ब्राह्मण की बात सुनकर सदना कसाई की आंखों में आँसू आ गए। मन ही मन उन्होंने माँस बेचने-खरीदने के कार्य को तिलांजली देने की सोची और निश्चय किया कि यदि मेरे ठाकुर को कीर्तन पसन्द है, तो मैं अधिक से अधिक समय नाम-कीर्तन ही करूंगा l

इस संदेश को सिर्फ पड़कर भूल मत जाइएगा , हो सके तो मेरी तरह आप भी शेयर कर अपना जीवन धन्य कीजियेगा।

धन्यवाद 🙏
एक भक्त का आग्रह
आप सभी स्नेही जनों के स्नेह प्रेम और गुरुजनों के आशीर्वाद का आकांछी- दासानुदास- मणिराम दास
संगीतमय श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीमद् प्रेम रामायण महाकाव्य जी की कथा के सरस गायक
संस्थापक- श्री सिद्धि सदन परमार्थ सेवा संस्थान एवं ज्योतिष परामर्श केंद्र
अध्यछ- वंदे मातरम मंच अयोध्या
जी
संपर्क सूत्र- 6394614812/9616544428

Share Now

Related posts

Leave a Comment