“फिर हिली दिल्ली”। महीने भर में दिल्ली – एनसीआर को लगा भूकम्प का चौथा झटका।

  • रोहतक से लेकर दिल्ली NCR तक भूकम्प के झटके
  • हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार रात मध्यम तीव्रता का भूकंप आया है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकम्प के झटके आए। दिल्ली के साथ एनसीआर में तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। वक़्त 9 बजकर 8 मिनट रहा। आपको बता दें कि इस बार भूकम्प की तीव्रता 4.6 रिक्टर स्केल अनुमानित है और इसका केंद्र में सतह से पांच किमी गहराई में बताया जा रहा है।

तकरीबन 10_15 सेकेंड तक महसूस किया गया झटका


दरअसल ये भूकम्प इसलिए भी डराने वाले हैं क्योकि महज़ कुछ दिनों के अंतराल पर ये चौथा झटका है। महामारी के प्रकोप के साथ प्रकृती में दिख रहे बदलाव से भी लोगों मे खौफ है। भूकम्प के ये झटके दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि इस चौथे झटके का केंद्र हरियाणा के रोहतक में रिकॉर्ड हुआ है। इतना ही नही, भूकंप कुछ इस क़दर था कि इसके झटके को तकरीबन 10_15 सेकेंड तक महसूस किया गया।

[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjoyNTE3LCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAyNTE3IC0gNSDgpJzgpYLgpKgg4KS44KWHIDUg4KSc4KWB4KSy4KS+4KSIIOCkleClhyDgpKzgpYDgpJog4KSy4KSX4KWH4KSC4KSX4KWHIOCkpOClgOCkqCDgpJfgpY3gpLDgpLngpKMgfCDgpLngpYsg4KS44KSV4KSk4KWHIOCkueCliOCkgiDgpK3gpK/gpILgpJXgpLAg4KSF4KS24KWB4KStIOCkquCksOCkv+Cko+CkvuCkriB8IOCknOCkvuCkqOClh+CkgiDgpJXgpY3gpK/gpL4g4KSu4KS+4KSo4KSo4KS+IOCkueCliCDgpJzgpY3gpK/gpYvgpKTgpL/gpLfgpL/gpK/gpYvgpIIg4KSV4KS+IHwiLCJ1cmwiOiIiLCJpbWFnZV9pZCI6MjUxOCwiaW1hZ2VfdXJsIjoiaHR0cHM6Ly93d3cuZGVhcmZhY3RzLmNvbS93cC1jb250ZW50L3VwbG9hZHMvMjAyMC8wNS8zLWdyYWhhbmEtMjQweDE3Mi5wbmciLCJ0aXRsZSI6IjUg4KSc4KWC4KSoIOCkuOClhyA1IOCknOClgeCksuCkvuCkiCDgpJXgpYcg4KSs4KWA4KSaIOCksuCkl+Clh+CkguCkl+ClhyDgpKTgpYDgpKgg4KSX4KWN4KSw4KS54KSjIHwg4KS54KWLIOCkuOCkleCkpOClhyDgpLngpYjgpIIg4KSt4KSv4KSC4KSV4KSwIOCkheCktuClgeCkrSDgpKrgpLDgpL/gpKPgpL7gpK4gfCDgpJzgpL7gpKjgpYfgpIIg4KSV4KWN4KSv4KS+IOCkruCkvuCkqOCkqOCkviDgpLngpYgg4KSc4KWN4KSv4KWL4KSk4KS/4KS34KS/4KSv4KWL4KSCIOCkleCkviB8Iiwic3VtbWFyeSI6IjIwMjAg4KSV4KS+IOCkuOCkvuCksiDgpLXgpYjgpLjgpYcg4KSt4KWAIOCkquCljeCksOCkvuCkleClg+CkpOCkv+CklSDgpIbgpKrgpKbgpL7gpJPgpIIg4KS44KWHIOCkmOCkv+CksOCkviDgpLDgpLngpYfgpJfgpL7gpaQg4KSt4KWA4KS34KSjIOCkrOCkvuCksOCkv+CktiAsIOCkreClguCkleCkguCkqiAsIOCkhuCkguCkp+ClgCDgpKTgpYLgpKvgpL7gpKgg4KS44KWHIOCknOCkqOCknOClgOCkteCkqCDgpKrgpY3gpLDgpK3gpL7gpLXgpL/gpKQg4KSw4KS54KWH4KSX4KS+4KWkIOCknOClguCkqCDgpJXgpYcg4KSu4KS54KWA4KSo4KWHIOCkruClh+CkgiDgpKbgpYsg4KSX4KWN4KSw4KS54KSjIOCksuCkl+CkqOClhyDgpLXgpL7gpLLgpYcg4KS54KWI4KSC4KWkICBbJmhlbGxpcDtdIiwidGVtcGxhdGUiOiJ1c2VfZGVmYXVsdF9mcm9tX3NldHRpbmdzIn0=”]

 

  • महीने भर में लगा भूकम्प का चौथा झटका

गौरतलब है कि 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका लगा था। राहत की बात ये थी कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता महज़ 2.2 मापी गयी थी। वहीं उससे पहले 10 मई की दोपहर में 3.5 तीव्रता रिक्टर स्केल पर थी। अप्रैल महीना भी भूकम्प के झटको से अछूता नही रहा। 12 अप्रैल को 3.5 और 13 अप्रैल को ये तीव्रता 2.7 मापी गयी थी।

  • नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए झटके

इस भूकम्प के झटके दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक के बाहर 16 किलोमीटर था। एनसीएस अलर्ट के अनुसार, भूकंप रात 09:08 बजे आया। भूकंप से जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। इससे पहले 25 मई को, मणिपुर में 13 मिनट के भीतर दो भूकंप महसूस किए गए थे।

Share Now

Related posts

Leave a Comment