बंगाल की ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को कहा कि यदि उन्हे लगता है कि पश्चिम बंगाल सरकार काम नहीं कर सकती तो ग्रह मन्त्री खुद कोरोना संकट को संभाले।प्रवासी मजदूरो को लेकर बंगाल सरकार और केन्द्र के बीच तनातनी जारी है। ममता ने कहा है कि ” मै प्रधानमन्त्री व ग्रह मन्त्री से कहना चाहती हूँ कि बंगाल पहले से ही प्रभावित है। मै चाहती हूँ कि केन्द्र इसमें हस्तक्षेप करे और प्रवासी मजदूरो के अन्य प्रदेशो से आने के कारण बढ रही कोरोना मरीजो की सँख्या पर कैसै नियंत्रण हो ये बतायें”
बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने ग्रह मन्त्री अमित शाह को कहा “खुद संभाले कोरोना”
