कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने बीजेपी नेताओ से कहा है कि यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि आपदा के समय भारत के कमजोर वर्ग के साथ खडे रहने का है ।मजदूरो का हाल देख कर भारत माता रो रही है,लेकिन आप ( प्रधान मन्त्री) मौन है।
मदद के लिए आप आगे नही आ रहे हैं।इस देश की जनता का हमारे आपके ऊपर कर्ज़ है।उन्होने हमेशा हमारा आपका साथ दिया है।आज जनता परेशान है हमारा फर्ज़ है कि अब हम उनकी मदद करें।आज प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री पर फिर से वार करते हुए उन्हे मजदूरों का दर्द याद दिलाया।