कोरोना वायरस के चलते देश का हर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गयी है। ऐसे में इन सभी हालातों को समझते हुए मोदी सरकार पूरी तरह से काम में जुटी हुई है। अब खबरें ये आ रही हैं कि मोदी सरकार बहुत जल्द ही एक बड़ी घोषणा कर सकती हैं जिसका साफ असर देश की आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाली है।
दरअसल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि सरकार की ये तैयारी बैंकिंग सेक्टर, बाजार, कृषि क्षेत्र समेत पूरी अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने जा रही। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत देशभर के किसानों का लिया गया एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सकता है। वहीं सरकार सिलसिलेवार ढंग से इसकी घोषणा कर सकती है। खबर है कि सरकार पहले ऐलान के तहत किसानों के लिए गये 25 हज़ार करोड़ रुपये की कर्जमाफी का ऐलान कर सकती है। ज़ाहिर तौर पर ये किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।
[visual-link-preview encoded=”eyJ0eXBlIjoiaW50ZXJuYWwiLCJwb3N0IjoyNTM3LCJwb3N0X2xhYmVsIjoiUG9zdCAyNTM3IC0g4KS44KSC4KSs4KS/4KSkIOCkquCkvuCkpOCljeCksOCkviDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KSX4KWN4KSw4KS44KS/4KSkIOCkueCliOCkgiDgpK/gpL4g4KSV4KSwIOCksOCkueClhyDgpLngpYjgpIIg4KSi4KWL4KSC4KSXIHwg4KSy4KWL4KSX4KWL4KSCIOCkqOClhyDgpLLgpJfgpL7gpK/gpL4g4KSG4KSw4KWL4KSqIHwg4KSq4KWd4KWHIOCkquClguCksOClgCDgpJbgpKzgpLAiLCJ1cmwiOiIiLCJpbWFnZV9pZCI6MjUzOCwiaW1hZ2VfdXJsIjoiaHR0cHM6Ly93d3cuZGVhcmZhY3RzLmNvbS93cC1jb250ZW50L3VwbG9hZHMvMjAyMC8wNS9TYW1iaXQtcGF0cmEtZmFrZS1uZXdzLnBuZyIsInRpdGxlIjoi4KS44KSC4KSs4KS/4KSkIOCkquCkvuCkpOCljeCksOCkviDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KSX4KWN4KSw4KS44KS/4KSkIOCkueCliOCkgiDgpK/gpL4g4KSV4KSwIOCksOCkueClhyDgpLngpYjgpIIg4KSi4KWL4KSC4KSXIHwg4KSy4KWL4KSX4KWL4KSCIOCkqOClhyDgpLLgpJfgpL7gpK/gpL4g4KSG4KSw4KWL4KSqIHwg4KSq4KWd4KWHIOCkquClguCksOClgCDgpJbgpKzgpLAiLCJzdW1tYXJ5Ijoi4KSt4KS+4KSw4KSk4KWA4KSvIOCknOCkqOCkpOCkviDgpKrgpL7gpLDgpY3gpJ/gpYAg4KSV4KWHIOCksOCkvuCkt+CljeCkn+CljeCksOClgOCkryDgpKrgpY3gpLDgpLXgpJXgpY3gpKTgpL4g4KS44KSC4KSs4KS/4KSkIOCkquCkvuCkpOCljeCksOCkviDgpJXgpYvgpIXgpLjgpY3gpKrgpKTgpL7gpLIg4KSu4KWH4KSCIOCkreCksOCljeCkpOClgCDgpJXgpLDgpL7gpK/gpL4g4KSX4KSv4KS+IOCkueCliOClpCDgpLLgpYvgpJfgpYsg4KSV4KS+IOCkruCkvuCkqOCkqOCkviDgpLngpYgg4KSV4KWAIOCkieCkqOCkruClhyDgpJXgpYvgpLDgpYvgpKjgpL4g4KSV4KWHIOCksuCkleCljeCkt+CkoyDgpLngpYvgpKjgpYcg4KSV4KWAIOCkhuCktuCkguCkleCkviDgpLngpYjgpaQgWyZoZWxsaXA7XSIsInRlbXBsYXRlIjoidXNlX2RlZmF1bHRfZnJvbV9zZXR0aW5ncyJ9″]
स्थिति को परखें तो समझ आएगा कि देश हित में लागू हुए लॉकडाउन का कितना व्यापक असर किसानों पर पड़ा है। सब्जी और फलों की मांग गिरने की वजह से थोक बाजारों में इनकी कीमतें भी काफी गिर गईं है। इतना ही नहीं, खरीफ फसल (गेहूं, सरसों) को किसान मंडी में बेच ही नहीं सके जिसके चलते किसानों पर आर्थिक दबाव बढ़ता ही चला गया। थोक मंडी में प्याज के लगभग महज़ 5 सौ रुपये क्विंटल बिकने से किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही। वही टमाटर उगाने वाले किसानो की हालात इससे कुछ अलग नही है। टमाटर दिल्ली के फुटकर बाजारों में महज़ 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा है।
कोरोना के बाद अब टिड्डियों ने बढ़ाई मेहनतकश किसानों की मुसीबतें
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है। इन टिड्डियों ने बड़े पैमाने पर इन राज्यों की फसल को बर्बाद कर दिया। ऐसे में सरकार के इस मास्टर प्लान से किसानों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
गौरतलब है कि माहामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज में किसान, खेती और उससे जुड़े कामो के लिये 30 हज़ार करोड़ रुपये की अतिरिक्त ‘इमर्जेन्सी वर्किंग कैपिटल फंडिंग’ के तौर पर बड़ा हिस्सा रखा गया है।