एक जून से चलने जा रही सौ नॉन एसी ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने जारी कर दी है। रेलवे की तरफ से बताया गया कि सौ नॉन एसी ट्रेन अपने तय वक़्त के हिसाब से चलेंगी। आपको बता दें कि ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग आज यानि गुरुवार सुबह से शुरू हो चुकी हैं। इन ट्रेनों मे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड तीस दिन का होगा। ट्रेन में हर क्लास का किराया बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा सामान्य मेल, एक्सप्रेस या फिर जनशताब्दी ट्रेनों में होता है। दरअसल इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच रहेंगे। इन कोचेज़ का कम्पोजीशन रेगुलर ट्रेन की तरह ही होगा। इतना ही नही, इन ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेन रोज चलेंगी।
साप्ताहिक ट्रेन
अमृतसर_न्यू जलपाईगुड़ी (करमभूमि एक्सप्रेस)
आनंद विहार_बापूधाम मोतिहारी (चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस)
रेलवे के मुताबिक इन 200 ट्रेनों को चलाने से उन सभी प्रवासियों को भी मदद मिल सकेगी जो किसी वजह से श्रमिक ट्रेनों से नही जा पा रहे हैं। रेलवे की तरफ से ये प्रयास रहेगा कि प्रवासी जहां पर हैं वहीं के नजदीक़ी रेलवे स्टेशन से ट्रेन को पकड़ सकें। इतना ही नही रेलवे ने राज्य सरकारों से भी उन प्रवासी मजदूरों की पहचान करने और उनकी हालत का पता लगाने को कहा है जो पैदल ही अपने गृहराज्यों के लिए निकल पड़े हैं। ताकि किसी नजदीक जिला मुख्यालय में उनका रजिस्ट्रशन करा उन्हे करीबी रेलवे स्टेशन की ट्रेन के ज़रिये उन्हें आगे के सफर पर भेजा जा सके। आपको बता दें रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। ध्यान रहे 12 मई से शुरू हुई इन स्पेशल ट्रेन के लिए लोग IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in/nget/ से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सफर कर सकते है। ज़ाहिर तौर पर कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश में रेल सेवाएं पर ठप्प पड़ी हुई थी। गौरतलब है कि रेलवे ने इससे पहले भी 10 मई को 15 जोड़ी एसी ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी।