कोरोना संकट काल तक राम मंदिर का निर्माण कार्य रुकना चाहिए ऐसा संजय राउत ने बयान दिया है। उनका मानना है की आज देश में कोरोना रूपी संकट जब तक पूर्णतः ख़त्म नहीं हो जाता तब तक के लिए निर्माण कार्य स्तगित करने की हिदायत दी है।
आपको बता दे शिवसेना राम मंदिर आंदोलन का सक्रिय हिस्सा भी रह चुकी है।
शिवसेना के मुख्य रणनीतिकार और राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह समय राम मंदिर और भारत-पाकिस्तान जैसे मुद्दों को देखने का नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस से लड़ाई का है।
शिवसेना सांसद राउत ने कहा, ‘हमारा पूरा ध्यान कोरोना से लड़ाई पर है। जो अवशेष मिलेंगे उन्हें देखने वाले और लोग हैं। अभी राम मंदिर, भारत-पाकिस्तान जैसे मुद्दों को अलग रखना चाहिए। अभी देश के सामने सबसे बड़ा संकट कोरोना वायरस है और उस पर ध्यान देना चाहिए।’
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण रोक देना चाहिए।
संबित पात्रा ने संजय राउत पर किया टिका
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दोहे के जरिए शिवसेना पर निशाना साधा।
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान,
कितना बदल गया इनसान कितना बदल गया इनसान।
सूरज न बदला चांद न बदला ना बदला रे आसमान,
कितना बदल गया इनसान कितना बदल गया इनसान।
Ye inke bas ka kaam nahi raha shivshena wo shivshena nahi rahi jo pehle thi jis hindutva se shivshena ki pehchan thi wo satta ke lalach mein khtm ho gai hai corona ki baat karte hai sabse jyada halat maharashtra ki hi kharab hai ek warg vishesh ko itni chhoot mili hai ki unke liye bazar khule hai aur ham mandir bhi nhi bana sakte mandir to ban k rahega ab