रायबरेली. सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह द्वारा कल बुधवार को पार्टी गाइड लाइन से हटकर किए गए ट्विट पर सियासत तेज हो गई है। नीचे देखे ट्वीट जिसपर भड़क उठे कांग्रेस के जिल्हाध्यक्ष पंकज तिवारी
कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।
— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020
मीडिया को बयान देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि “मेरा तो यह कहना है की अदिति सिंह कांग्रेस की विधायक ही नहीं हैं। अभी आप सब लोगों ने सुना होगा कि जब 2 अक्टूबर को कांग्रेस ने एक विहिप जारी कर के यह कहा था कि विधानसभा की कार्यवाही में कोई कांग्रेस का सदस्य भाग नहीं लेगा। उसके बाद भी अदिति सिंह ने उस में भाग लिया था। तो कांग्रेस की सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने एक लेटर जारी किया था कि आप पार्टी नियमों का उल्लंघन कर रही है इसलिए कांग्रेस की विधायक नहीं रह गई हैं । ”
लेकिन विधानसभा अध्यक्ष भाजपा पार्टी से हैं इसलिए वो सदस्यता रद्द नहीं कर रहे हैं। उनकी सदस्यता को बनाए हुए है। लोग अदिति सिंह को कांग्रेस का विधायक बता रहे हैं लेकिन पंकज तिवारी का मानना है कि अदिति सिंह 2 अक्टूबर के बाद कांग्रेस की विधायक नहीं रही गई हैं।
पंकज तिवारी ने आगे कहा “इस समय भाजपा के जो विधायक हैं, जो मुख्यमंत्री हैं, जो वह पढ़ाते हैं उनकी गोद में जो वह कहते हैं जैसे तोता होता है वैसे ही जो वह पढ़ाते हैं वही अदिति सिंह पढ़ रही हैं।”