राहत पैकेज़ का फेज़ -3, सरकार ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को दिए 1 लाख करोड़

आज तीसरे राहत पैकेज़ का ऐलान भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर दिया है। तीसरे राहत पैकेज़ में किसको क्या मिला है यहाँ क्लिक करके जाने । सरकार ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है, जो हाल में ही प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए आर्थिक पैकेज़ का कुल 5 प्रतिशत है।
एक लाख करोड़ रुपए को कृषि से संबंधित विभागों में प्रमुखा इस प्रकार से विभाजित किया गया है-

कृषि एरिया से जुड़े बड़े ऐलान:

-हरबल खेती के लिए 4000 करोड़ का आवंटन किया गया है।

-पशुपालन के बुनियादी ढ़ाचे के लिए 15000 करोड़ दिए गए हैं।

-15000 करोड़ रुपए डेयरी इंफ्रा के लिए रखा गया है।

  • 20 हजार करोड़ मछुआरों की मदद हेतु दिया गया है।

-74,300 करोड़ रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य हेतु रखा गया है।

-मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपए का पैकेज़ रखा गया है।

ऑपरेशन ग्रीन के अंतर्गत अब फल और सब्ज़ियों को भी शामिल कर लिया गया है। साथ ही साथ भंडारन पर 50% की सब्सिटी देने का ऐलान किया गया है। आने वाले 5 सालों में 70 लाख टन अतिरिक्त मछली उत्पादन का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
पूरे देश में मवेशियों के 100% टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना महावारी के चलते भारी नुकसान झेल रहे किसानों के लिए, सरकार का ये पैकेज़ कितना कारगर साबित होता है ये तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल किसानों के लिए ये कुछ राहत की खबर तो है ही।

Share Now

Related posts

Leave a Comment