अयोध्या में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि की गई है। राम नगरी में कोरोना पॉज़िटिव मामला आने के बाद से ही लोग सकते में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से वापस आया था जिसके बाद से ही उसे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आने लगी थी।
मामला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वहां के सभी अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। और देर रात को ही सभी परिवारीजनों को भी आइसोलेट करा दिया गया है। युवक को मसौधा क्वारन्टीन सेंटर में एडमिट करा दिया गया है।
डॉ घनश्याम सिंह ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने जानकारी दी है कि यह मजदूर युवक मुंबई के हाॉटस्पॉट इलाके भिवंडी से 9 मई को ही अपने घर पहुंचा था जो अयोध्या जनपद के रुदौली के कूढ़ा सादात में स्थित है। उसे बुखार आने पर घर वाले उसे लेकर 11 मई को सीएचसी रुदौली पहुंचे। जहां चिकित्सकों को उसमें वायरस के लक्षण दिखे। चिकित्सकों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसको आइसोलेट करवा दिया था और सैम्पल लेकर लैब भिजवा दिया था। गुरुवार शाम रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद से जिलेभर को एलर्ट कर दिया गया है।