वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में विस्तार से बताया.
आर्थिक राहत पैकेज की दूसरी किस्त छोटे किसानों, प्रवासी मजदूरों, फेरी वालों, निम्न मध्यम आय वर्ग के लिये राहत उपाय किये गये.
वित्तमंत्री की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:-
1.अब तक छोटे किसानों को चार लाख करोड़ की सहायता दी जा चुकी है
2.किसानों की मदद के लिए 31 मई तक ब्याज पर छूट दी गयी है
3.कोरोना काल में हमने कृषि के क्षेत्र में 86 हजार 600 करोड़ के लोन को मंजूरी दी गयी
4.शहरी गरीब की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को 11 हजार करोड़ रुपये दिये
5.प्रवासी मजदूरों को शेल्टर देने की व्यवस्था की गयी है और उन्हें तीन बार का भोजन दिया जा रहा है.
6.लोन मोरेटोरियम का 3 करोड़ किसानों ने फायदा उठाया
7.किसान लोन इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम 31 मई तक बढ़ाई गई.
8.पिछले 2 महीनों में किसानों को नकदी सपोर्ट दी गई
9.मार्च-अप्रैल के दौरान 63 लाख किसानों को कृषि लोन दिए गए
10.₹86,600 करोड़ के कृषि लोन को मंजूरी दी गई
11.मार्च में रूरल इंफ्रा फंड के तहत राज्यों को ₹4,200 करोड़ दिए गए.
12.डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड का इस्तेमाल मजदूरों के लिए होगा
13.डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के तहत राज्यों को ₹11,000 करोड़ दिए
14.15 मार्च के बाद 7,200 नए सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए.
15.मनरेगा के तहत अब तक ₹10,000 करोड़ खर्च किए
16.लेबर कोड बनाने का काम जारी, सभी वर्कर्स को अपॉइंटमेंट लेटर देना चाहते हैं.
17.सरकार अगले 2 महीने तक प्रवासी मजदूरो को मुफ़्त अनाज देगी.
18.बिना राशन कार्ड वाले आठ करोड़ लोगों को भी प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दिया जायेगा.
19.प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल, प्रति परिवार एक किलो चना मिलेगा.
20.इसके लिये 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान
21.राशन कोर्ड पोर्टेबिलिटी पर काम शुरू करेंगे, मार्च 2021 तक राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का काम पूरा होगा.
22.’वन नेशन, वन राशन कार्ड’ से अगस्त तक 67 करोड़ को फायदा होगा.सरकार प्रवासी मजदूरों के लिये किफायती किराया आवास योजना शुरू करेगी.स्कीम के तहत कम किराए पर घर दिए जाएंगेमजदूरों को बिना कार्ड के 5 किलो अनाज मिलेगा
23.लॉकडाउन से प्रभावित 50 लाख फेरी वालों की मदद के लिये 5,000 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.
बहोत ही नेक काम द ग्रेट आप लोगो को सत सत प्रणाम है