नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज फिर रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से निबटने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने देश में कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की. संवाद में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने यात्री ट्रेनों को अभी न शुरू किए जाने की अपील की. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन सेवाएं फिर शुरू होने का जिक्र करते हुए कहा था कि आर्थिक गतिविधि बढ़ाना जरूरी है, लेकिन सारे मार्गों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. पीएम मोदी ने कहा था कि पहले चरण में लॉकडाउन के जिन कदमों की जरूरत थी, उनकी दूसरे चरण में नहीं थी, तीसरे चरण में जरूरी कदमों की चौथे में आवश्यकता नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा था कि जीवन का नया मार्ग व्यक्ति से पूर्ण मानवता की ओर के सिद्धांत पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि अर्थव्यवस्था पर रोडमैप के लिए राज्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर उचित ध्यान दिया गया.
Related posts
-
झारखंड में जीत के अपने-अपने दावे, आदिवासी वोटरों को किसके वायदे पर एतबार?
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2024) हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है... -
नहीं रहे भारत के उद्योगपति सर रतन टाटा, 86 साल की उम्र में निधन
भारत के उद्योगपति सर रतन टाटा का बुधवार की शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में... -
इज़राइल का लेबनान पर ड्रोन से हमला ! 4 लोगों की मौत और कई घायल
इज़राइल ने बेरूत के कोला इलाके में ड्रोन से हमला किया है जिसमें चार लोगों की...