मुंबई में लगातार बढ़ते मामले, हालत हो चुके है काबू के बाहर, सरकार की कोशिशे अब भी है जारी, धारावी और वरली इलाको से आ रहे है सबसे अधिक मामले ।
https://www.youtube.com/watch?v=yvRprc5F55c&feature=youtu.be
सायन हॉस्पिटल ने लोगो के बीच दूरियां मिटाने की एक पहल की है, पर ये पहल कितना खतरनाक और जानलेवा साबित होगा ये वक़्त बताएगा । बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले महाराष्ट्र के मुंबई इलाके में काफी तेज़ी से बढ़ रहे है । महाराष्ट्र सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है पर मामले है की कम होने का नाम नहीं ले रहे है । बीते दिनों में मामले इतनी तेज़ी से बढ़ रहे है की सायन हॉस्पिटल के पास मरीजों के लिए प्रयाप्त बेड़ की सुविधा नहीं हो पा रही । ये वीडियो भी उसी सायन हॉस्पिटल का है जहाँ कुछ दिनों पहले मृतदेह को कोरोना मरीजों के साथ रखने की वीडियो वायरल हुई थी । सायन अस्पताल में 1 ही बेड पर कोरोना के एक से अधिक मरीज़ एक साथ सोने को मजबूर ।
हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है पर जितना अनुमान लगाया जा रहा है उससे यह बात स्पष्ट है की यह वीडियो लोगो को घर में कैद रहने की और सुरक्षित रहने की प्रेरणा देगा ।