देश में केंद्र और राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिए पूरी कोशिशें कर रही हैं। इसी बीच, सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया जो आपको हैरान कर सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने पूरे देश में तकरीबन 3 करोड़ राशन कार्डों को रद्द कर दिया है। अब सवाल उठता है कि अखिर क्यो? दरअसल इसके पीछे वजह भी बेहद चौंकाने वाली हैं। पूरे देश में राशन कार्डों के डिजिटाइजेशन और आधार लिंकिन्ग के दौरान 3 करोड़ के करीब फर्जी राशन कार्ड पाए गए तो ऐसे में सरकार ने ऐसे फर्जी राशन कार्डों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। ज़ाहिर सी बात है कि राशन कार्डों का डिजिटाइजेशन करने के लिए उसका आधार से लिंक करना बहुत जरूरी है, ताकि कार्डधारकों के खाते में सरकार की तरफ से सीधे पैसे भेजे जा सके। जिससे पैसे का इस्तेमाल कार्ड धारक, जनवितरण प्रणाली की दुकानों में जाकर राशन खरीद सकें।सरकार के मुताबिक देश में करीब 80 करोड़ लोगों के पास राशन कार्ड मौजूद हैं। ऐसे में अब लोगो को अपने राशन कार्ड की जानकारी के लिये सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके कार्ड से जुड़ी जानकारी हासिल करनी होगी। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को अपना राशन और आधार कार्ड दिखाना होगा। अगर आपका राशन कार्ड रद्द हो गया होगा, तो विभाग नया राशन कार्ड बनाएगा और यदि रद्द नहीं हुआ होगा, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।यह जान लेना भी जरूरी है कि खाद्य आपूर्ति विभाग रद्द किए गए पुराने राशन कार्ड को दोबारा जारी नहीं रख सकता। आपको बता दें कि भारत सरकार सरकार इसी 1 जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना को लागू करने जा रही है।
Related posts
-
झारखंड में जीत के अपने-अपने दावे, आदिवासी वोटरों को किसके वायदे पर एतबार?
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2024) हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है... -
नहीं रहे भारत के उद्योगपति सर रतन टाटा, 86 साल की उम्र में निधन
भारत के उद्योगपति सर रतन टाटा का बुधवार की शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में... -
इज़राइल का लेबनान पर ड्रोन से हमला ! 4 लोगों की मौत और कई घायल
इज़राइल ने बेरूत के कोला इलाके में ड्रोन से हमला किया है जिसमें चार लोगों की...