औरंगाबाद हादसा- ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र में 16 लोगों की एक मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई. यह हादसा औरंगाबाद में हुआ. ये लोग प्रवासी मजदूर थे जो रेल की पटरियों के साथ-साथ चलते हुए मध्य प्रदेश स्थित अपने घरों को लौट रहे थे. रास्ते में 21 लोगों के इस समूह में से 16 ट्रैक पर ही सो गए. सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया.

 

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में बड़ा हादसा ...

 

रेल मंत्रालय का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इन लोगों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दूरी बहुत कम रह जाने की वजह से यह कामयाब नहीं हुई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

औरंगाबाद में ट्रेन हादसे पर ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है जो हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जो भी मदद हो सकती है की जा रही है.

 

Share Now

Related posts

Leave a Comment